UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है. 2024 बैच के लिए कुल एक हजार 9 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. वहीं इस परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने ही बाजी मारी है. क्योंकि यूपी (UP News) की प्रयागराज (Prayagraj UP) की शक्ति दूबे (Shakti Dubey) ने यूपीएससी (UPSC Topper) एग्जाम में टॉप किया है. वहीं हर्षिता गोयल (Harshita Goel) ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उसके बाद टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर लड़कों ने परचम लहराया है.
#upscresult2025 #upscresult2024 #upscresultout #upsc #upsc2024finalresult #upsctopper #shaktidubey #upsctopperlist
~PR.87~ED.105~GR.124~HT.96~